Friday, December 6, 2013

Juggernaut


आज TV पे एक बाबाजी को ये कहावत बोलते सुना  ," भगवान् जगन्नाथ के रथ के सामने चलने वाले श्वान ( a dog ) को भी यह भ्रम रहता है कि रथ  वही खीच रहा है " ( महिमा  भगवान की  है , यहाँ  श्वान का महिमामंडन  नहीं हो रहा है ।  )

अंग्रेजी का  " Juggernaut " शब्द जगन्नाथ से बना है।  ऐसा कहा जाता है कि पुराने समय में जब ओडिशा के पूरी में भगवान जगन्नाथ कि रथ यात्रा निकलती थी तो उनके विशालकाय रथ के पहियों के नीचे भक्त खुद को आहूत कर देते थे और मोक्ष पाते   थे।  अंग्रेजी में Juggernaut का मतलब है एक विशालकाय वस्तु , आर्गेनाईजेशन , team , Naval Ship।   जगन्नाथ  ( जगत +नाथ ) मतलब दुनिया के स्वामी।   सामान्यतः जिन लोगो का नाम जगन्नाथ होता है उनको लोग प्यार से जग्गा या जग्गू बुलाते है।


No comments:

Post a Comment